पाकिस्तान को एक तालिबानी कमांडर ने चेताते हुए मजाक उड़ाया है। तालिबानी कमांडर ने कहा कि है कि पाकिस्तानी सरकार को अपना मुल्क संभालना चाहिए, वो अफगानिस्तान के मसले में न पड़े। वो अपने कर्जे संभाले, अफगानिस्तान को पाकिस्तान मदद नहीं कर सकता है।
तालिबान अधिकारी जनरल मोबीन खान ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पाकिस्तान को घेरते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो को भी नसीहत दी है। वीडियो में तालिबानी कमांडर कह रहा है- ओ बाबा जी, अपने मुल्क को संभालो, अपने मुल्क की समस्याओं को संभालो, IMF के कर्ज से, गुलामी से पाकिस्तान को छुड़वा दो। तुम हमारी क्या मदद कर सकते हो।”
आगे तालिबानी कमांडर ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान की महंगाई का जिक्र करते हुए पाक नेताओं को घेर लिया। उसने कहा- आवाम का चमड़ा उतार दिया आपने, आवाम का पैसा लूट कर, लंदन और यूरोप में अपार्टमेंट बनाया है। जनता के पैसों की चोरी की है।”