सुल्तानपुरी मामले में निधि की गली के लोग खुलकर मीडिया के सामने आ रहे हैं। वह निधि के बारे में हर बात बता रहे हैं। इससे निधि बौखलाई हुई है। वह गली के लोगों को चुप रहने की धमकी दे रही है।
बुधवार रात को उसने लोगों से गाली-गलौज की थी। गुरुवार रात को उसने उस परिवार के लोगों से भी गाली गलौज की है, जो कुछ दिन से उसे खाना खिला रहे थे। ऐसे में गली के लोग काफी गुस्साए हुए हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से अंजलि की दोस्त निधि घर पर ही थी। उसे खाना पड़ोसी ही बनाकर भिजवा रहे थे।
गुरुवार को उस परिवार के सदस्यों ने निधि के बारे में मीडिया कर्मियों से बात की। सूत्रों के अनुसार, रात के समय जब पड़ोसी खाना देने के लिए गए तो वह उन पर गुस्सा हो गई। उनसे गाली गलौज करने लगी। पड़ोसियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम निधि से कोई संबंध नहीं रखना चाहते।
पूछताछ के लिए निधि को लेकर गई पुलिस पूछताछ के लिए निधि को पुलिस शुक्रवार सुबह उसके घर से लेकर गई। इस दौरान पुलिस ने निधि से काफी सवाल किए।
उससे पूछा गया कि वह कितने बजे होटल से निकली व कितने बजे हादसा हुआ। रास्ते में वह किसी से मिली थी या नहीं, इसको लेकर भी पूछताछ की गई। निधि की मां सुदेशी भी सुल्तानपुरी में ही रहती है। सिर्फ ब्लाक अलग है। निधि कई वर्षों से अपनी मां के घर नहीं गई है।