गौरेला । जिले में एक यज्ञशाला में भालू के पहुंचने से वहां हलचल मच गई। मरवाही के नरौर गांव में गौठान के पास आयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह और ग्रामीणों के द्वारा रुद्र यज्ञ कराया जा रहा है। ये यज्ञ 1 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
यज्ञशाला में मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक विशाल भालू यहां आया और प्रसाद खाने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके लिए और प्रसाद पंडाल की दूसरी छोर पर रख दिया। यज्ञशाला पहुंचे भालू ने भी पूरा प्रसाद खाया और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर चला गया। लोगों ने भालू के प्रसाद खाते हुए वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इससे पहले 4 जनवरी को नरौर गांव से ही सटे झिरनापोंड़ी गांव में एक सफेद भालू काले भालू के साथ नजर आया था। लगातार मरवाही में भालू जंगल से सटे गांवों की सीमा में पहुंच रहे हैं, जबकि वन विभाग केवल लोगों से सतर्कता बरतने का बोर्ड लगाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं।