Home » धोबी राज परिक्षेत्र अध्यक्ष बने नीलमणी चौधरी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

धोबी राज परिक्षेत्र अध्यक्ष बने नीलमणी चौधरी

बलौदाबाजार. रजक(धोबी) समाज का वार्षिक बैठक जारा राज परिक्षेत्र भालूकोना में संपन्न हुआ. जिसमे नए पदाधिकारी का बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ. अध्यक्ष नीलमणि चौधरी(शिक्षक) , उपाध्यक्ष नोहर निर्मलकर, सचिव सरजू निर्मलकर, और कोषाध्यक्ष कुंजी लाल निर्मलकर घोषित हुआ और साथ ही 10वी बोर्ड के परीक्षा में 80%लाने पर 2000 की नगद राशि और श्री फल देकर समाजजनो के बीच सम्मान किया गया. सभी नए पदाधिकारी को राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत_छत्तीसगढ़ युवा अध्यक्ष श्री राजा निर्मलकर, प्रवक्ता श्री दिनेश निर्मलकर,महासचिव श्री चूड़ामणि निर्मलकर, विनय निर्मलकर, एवम् मीडिया प्रभारी चंद्र नारायण निर्मलकर, आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisement

Advertisement