Home » साईं नगर जोरा में विवेकानंद जी की गाथा के गुणगान के साथ निकाली गई प्रभात फेरी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

साईं नगर जोरा में विवेकानंद जी की गाथा के गुणगान के साथ निकाली गई प्रभात फेरी

श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के बैनरतले साईं नगर जोरा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर बड़े धूमधाम से प्रभात फेरी निकालकर विशेष “विवेकानंद गाथा”का सामूहिक गुणगान किया गया. समूचे कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विशेषकर आजकल के युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के शुभ संकल्प के साथ अपना और अपने परिवार का साथ निभाने की सीख भी दी गई.

प्रभात फेरी को सफल बनाने में समिति के संरक्षक अनिल सिंह, अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, इंद्र कुमार ठाकुर सचिव, कार्यकारिणी सदस्य गणों में मुख्य रूप से मिथिलेश श्रीवास्तव, छोटेलाल ठाकुर, सुब्रमण्यम, सुरेश सोनी, संतोष शर्मा, छगन साहू, बबलू मोदी, अमन ठाकुर, नीतू सिंह, रूबी सिंह, ई रिक्शा में सारथी के रूप में धर्मेंद्र यादव और डी सुरेश राव शामिल रहे.

Advertisement

Advertisement