रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति एवं छग राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन कबीर नगर रायपुर में 26 जनवरी को पूर्व 9.15 बजे से गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मीरा बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष लॉ. एस.एन.पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बतौर सीएसइबी के उप महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) जी.खंडेलवाल, विष्णु बघेल (सीए एवं समाजसेवी), किसान क्रांति के प्रदेशाध्यक्ष बी.पी. पटेल, एवं छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र बघेल, बी.जे. आनंद, आनंद सोनी महासचिव एम.ए. कुरैशी, पल्लवी दास, पी.के. कौशिक, सुनीता बेक, बिरेन्दर सिंह, संभागीय अध्यक्ष दुर्ग (महिला) बी.शोभा, लवी.वी.पटेल, हीरालाल वर्मा, चंद्रकांत भाई सोलंकी, श्रीमती सरोज बेन सोलंकी, नरोत्तम घृतलहरे, देवनाथ साहू, श्रीमती मानसी सिंह, आर.के. स्वर्णकार, अजय कुमार झारिया, अनिल सिंह, अंबिका सिंह, रामपलट जैसवाल, मनोज मिश्रा, शोकी यादव, लव कुमार शुक्ला, तौफीक खान, राजिन्दर सिंह, हसनात खान, रिंटू बरई, नौशाद खान, बसंत दूबे, मुनव्वर खान, अजीत कुमार, निरंजन मिश्रा, अशोक सिंह पटेल, बृजभान पटेल, गुरु प्रसाद कुशवाहा, राहुल वर्मा, दिनेश बिशेन, शहनवाज आलम, रामाधार यादव, पीतांबर वर्मा, मनीष राजपूत, लक्ष्मी कश्यप आदि उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा देने वाले चिकित्सक डॉ. प्रतीष कुमार (एमडी मेडिसीन), डॉ. नेहा सिन्हा (एमएस गायनी), डॉ. श्रीकांत सनाढ्य (एमडी पिडियाट्रिक्स), डॉ.स्वप्रिल पांडे (एमडीएस), डॉ. जीतेश सोनी (बीएएसएस), डॉ. पल्लवी चौरे (बीडीएस), डॉ. स्नेहा गोयनका (बीडीएस), डॉ. मनीष शर्मा (बीडीएस), डॉ. पूर्णेश्वरी बघेल (बीएचएमएस एवं सायकोलाजिस्ट), डॉ. पूनम सोनी (बीपीटी), एल.के. पाटकर (नेत्र सहायक अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति एवं छग राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के समस्त प्रांतीय, संभागीय, जिला, नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस पावन कार्यक्रम में मेधावी बच्चों एवं सहयोगी चिकित्सकों को प्रशस्ती पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति एवं छग राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कबीर नगर रायपुर में निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर
January 23, 2023
133 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • देश • राजस्थान • राज्यों से
गहरे बोरवेल में फंसी चेतना, 70 घंटे बाद रैट माइनर्स से आस
December 26, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
शराब के नशे में पत्नी ने ली पति की जान…हो गई फरार…
December 26, 2024
अवैध प्लाटिंग पर तेज होंगी कार्रवाई…कलेक्टर-एसएसपी ने दिए निर्देश…
December 24, 2024
धान चोरी के शक में युवक की पिटाई… अस्पताल पहुंचते समय तोड़ा दम…
December 24, 2024
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024