Home » उत्तर भारत में मौसम का मिजाज नरम-गरम, कहीं बारिश तो कहीं बरसेगी बर्फ
Breaking देश राज्यों से

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज नरम-गरम, कहीं बारिश तो कहीं बरसेगी बर्फ

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एंट्री कर रहा है. इसके प्रभाव से कहीं बारिश तो कहीं बर्फ पडऩे की संभावना है. उत्तर भारत में मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है. पिछले 2 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से दिल्ली-एनसीआर में बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके चलते लोगों को ठिठुरन वाली ठंड से राहत तो मिली है लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण में कमी न आने से आंखों में जलन की दिक्कत भी हो रही है. अब मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार यानी 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर गया है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस नए पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फ पड़ सकती है. अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. इस दौरान तापमान आमतौर पर ऊंचा बना रहेगा. इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 29 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश से वायु प्रदूषण में कमी आ सकती है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. ग्वालियर चंबल के अंतर्गत आने वाले भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिलों के अलावा नर्मदापुरम ,इंदौर, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर और नरसिंहपुर में बारिश की संभावना है. सागर संभाग के तहत आने वाले जिलों में भी घना कोहरा छाया रहेगा. भोपाल, ग्वालियर और रीवा में भी कोहरा रहेगा लेकिन उसका घनत्व कम रहेगा. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान इस वक्त 14 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. प्राइवेट मौसम एजेंसी अगले 24 घंटों में यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. असम, मेघालय, त्रिपुरा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है. राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर भी मुमकिन है.

Advertisement

Advertisement