Home » रामपुर में घूम रही ‘न्यूड गर्ल’? पुलिस ने की पहचान!
Breaking क्रांइम देश

रामपुर में घूम रही ‘न्यूड गर्ल’? पुलिस ने की पहचान!

उत्तर प्रदेश के रामपुर का एक विडियो सोशल मीडिया में लोगों को काफी विचलित कर रहा है. रामपुर के मिलक कस्बे में एक न्यूड गर्ल रात के अंधेरे में निकलती है. इस दौरान वह लोगों की घर के बाहर लगी डोर वेल बजाती है.

न्यूड गर्लकी यह घटना कई सीसीटीवी कैमरे कैद हो चुकी है. इस बीच, पुलिस ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि न्यूड गर्ल की पहचान कर ली गई है. रामपुर पुलिस ने महिला के माता-पिता से संपर्क करने के बाद कहा कि वह ‘मेंटल हेल्थ’ से पीड़ित है. पिछले पांच सालों से बरेली में उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि महिला के परिवार के सदस्यों को भविष्य में ऐसी स्थिति को रोकने की सलाह दी गई है. सोशल मीडिया में लोगों से भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने का अनुरोध किया है.

बता दें कि न्यूड गर्ल के देर रात घूमने की यह घटना कथित तौर पर 29 जनवरी की रात को हुई. एक स्थानीय निवासी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर महिला को रामपुर के मिलक कस्बे की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया.

पुलिस ने गठित की थी जांच टीम – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो के जवाब में रामपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने 2 फरवरी को सूचित किया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. 3 फरवरी को एक पुलिस अधिकारी ने एक ट्वीट किए गए वीडियो में जनता से आग्रह किया कि वे पहले न्यूड गर्ल को कपड़े पहनाएं और फिर सड़क पर महिला को देखे जाने पर निकटतम स्टेशन को सूचित करें. उन्होंने कहा कि महिला की पहचान करने और मामले में कार्रवाई शुरू करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

यूपी पुलिस पर खड़े हो रहे थे सवाल – सोशल मीडिया में लोगों ने रामपुर की इस घटना पर सुरक्षा चिंताओं को उठाया, जो कथित तौर पर आधी रात के बाद हो रही थी. ट्विटर के एक यूजर ने पुलिस से सवाल किया , ‘उसे रामपुर की सड़क पर रात 1.30 बजे न्यूड देखा गया. वह न्यूड लड़की कहां भटक रही है !! पता नहीं कौन है ? लेकिन सीसीटीवी फुटेज में वो रात के 3 बजे तक न्यूड नजर आई.. उसके बाद वह कहां है? पुलिस! शहर में कानून व्यवस्था क्या है ? शर्म करो यूपी पुलिस.

Advertisement

Advertisement