Home » अरुण पति त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अरुण पति त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि

रायपुर। अरुण पति त्रिपाठी विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग तथा राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक को उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के दूरसंचार सेवा उद्योग में ग्राहक प्रतिधारण से संबंधित विषय पर किये गये शोध पर डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह पीएचडी डॉ. विवेक वाजपेयी, प्रोफेसर डॉ. सी.वी.रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर तथा डॉ. मनोज शर्मा, प्राचार्य, श्री शंकराचार्य इंस्ट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रायपुर के सुपरविजन में पूरी की है। श्री त्रिपाठी के द्वारा छत्तीसगढ़ में दूरसंचार सेवाओं के प्रति ग्राहकों की धारणा, सार्वजनिक और निजी दूसंचार सेवाओं के बीच ग्राहक की धारणा, दूरसंचार सेवाओं के प्रति ग्राहकों की संतुष्टि के कारक, सार्वजनिक और निजी दूरसंचार सेवाओं के बीच ग्राहकों की संतुष्टि, दूसंचार सेवाओं के प्रति प्रतिधारण के कारक, सार्वजनिक और निजी दूरसंचार सेवाओं के बीच ग्राहक प्रतिधारण और दूरसंचार बाजार में कंपनियों को ग्राहकों को बनाए रखने के लिए सुझावात्मक उपाय सुझाये गये है।

Advertisement

Advertisement