Home » मंजुला त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मंजुला त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि

रायपुर। मंजुला त्रिपाठी को पूर्व वरिष्ठ व्याख्याता, गणित, शासकीय पॉलीटेक्रिक दुर्ग, को उनके द्वारा “Study Of Fixed-Point Theorems With
Applications To Complex Valued B-Metric Spaces” विषय पर किये गये शोध पर डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह पीएचडी डॉ. आर.पी. दूबे कुलपति, डॉ.सी.वी.रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर तथा डॉ. ए.के. दूबे एसोसियेट प्रोफेसर, श्री भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग के सुपरविजन में पूरी की है। ये स्वर्गीय श्री एस.सी. तिवारी, भूतपूर्व प्रोफेसर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर की पुत्री तथा अरुणपति त्रिपाठी विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन की पत्नी है।

Advertisement

Advertisement