Home » राज्य शासन के आदेश की हो रही अवहेलना, संचनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं में एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति का नहीं हो रहा पालन…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य शासन के आदेश की हो रही अवहेलना, संचनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं में एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति का नहीं हो रहा पालन…

रायपुर। संचनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं में शासन के आदेश एक तिहाई ड्यूटी लगाने का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी शत-प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है जिससे कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। विदित हो कि दिनांक 6 अगस्त को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया था। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कंडिका क्रमांक 1 में स्पष्ट रुप से कहा गया है कि मंत्रालय एवं नवा रायपुर तथा रायपुर स्थित विभागध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में दिनांक 7 अगस्त से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इस हेतु संबंधित विभाग पृथक से रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जाये। लेकिन संचनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं में ऐसा नहीं हो रहा है।

Advertisement

Advertisement