Home » अलविदा राहत इंदौरी : राजनीति, फिल्म, साहित्य जगत की हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया
Breaking दिल्ली देश मध्यप्रदेश राज्यों से

अलविदा राहत इंदौरी : राजनीति, फिल्म, साहित्य जगत की हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया

नई दिल्ली। मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद 70 वर्षीय राहत इंदौरी को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राजनीति, फिल्म, साहित्य जगत की हस्तियों गहरा दुख प्रकट किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें। शिवराज ने एक शेर के जरिए अपना शोक व्यक्त करते हुए लिखा, …राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंजिलें रास्ते आवाज़ देते हैं सफऱ जारी रखो एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, मक़बूल शायर राहत इंदौरी जी के गुजऱ जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे. अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है. आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं. वहीं राहुल गांधी ने लिखा- अब ना मैं हूं ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे… अलविदा, राहत इंदौरी साहब

Advertisement

Advertisement