आपको बता दें कि पत्रकार चंद्रभूषण वर्मा वर्तमान में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव के रूप में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे है। उनके इसी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नि:संदेह यह उनकी कार्यकुशलता और कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि वे अब प्रदेश महासचिव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उनकी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से सामजिक बंधुओं में हर्ष का माहौल है। जब से यह समाचार मिला है तभी से उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। प्रदेश ही नहीं देश भर से उन्हें बधाईयां मिल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। महासभा का प्रयास समाज से अच्छे लोगों को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाना रहेगा। इसके साथ ही सामाजिक संविधान सबके लिए एक समान भाव से काम करेगा। ऐसी कार्ययोजना पर महासभा आगे काम करेगी। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार और पूरे देश के स्वजाति बंधुओं को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होने मुझे इस महती जिम्मेदारी के योग्य समझा और मेरा प्रयास होगा कि समाज को आगे बढ़ाने में सदैव तत्पर रहूं। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चंद्रभूषण वर्मा को महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिनमें उमाकांत वर्मा, गोपाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, चंद्रिका चंद्राकर, सरिता वर्मा, उषा वर्मा, एकनाथ वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर, गोपाल वर्मा आदि शामिल है।