Home » पुरानी पेंशन बहाली के लिए छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ का भागीरथी प्रयास जारी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार से की मुलाकात
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पुरानी पेंशन बहाली के लिए छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ का भागीरथी प्रयास जारी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार से की मुलाकात

रायपुर। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस के द्वारा 8 अगस्त से 17 तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु अगस्त क्रांति चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2004 से बंद पेंशन को लागू कराने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में पूरे देश के साथ प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु पुरजोर तरीके से प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी को मांग पत्र सौंपा गया संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि आपकी मांग को मैं मुख्यमंत्री के समक्ष अवश्य रखुंगा कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपने के लिये जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष संतोष नाग, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री मंजुलता शोरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार राणा, मीडिया प्रभारी रजक जी, इमरान शेख, ब्लॉक जयशंकर दुबे अध्यक्ष निर्मल प्रसाद, जयसिंग सोनकर, फरसु पटेल के नेतृत्व में संसदीय सलाहकार से मिलने के लिए डेलीगेशन भेजा गया।

सभी पदाधिकारियों ने मिलकर संसदीय सलाहकार को बताया कि 01 -11 -2004 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू कराया जाए। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र में शामिल इस मांग को जल्द से जल्द पुरा किया जाए। नवीन अंशदायी पेंशन योजना पूर्णत: जोखिम भरा तथा शेयर बाजार पर आधारित योजना है यह कर्मचारियों के बुढ़ापे पर कुठाराघात करने जैसा है, इसे तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांकेर कार्यकारिणी की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement