Home » सजेश अमलेश्वर में एडमिशन के लिये लाटरी सिस्टम से बच्चे हुये चयनित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सजेश अमलेश्वर में एडमिशन के लिये लाटरी सिस्टम से बच्चे हुये चयनित


अमलेश्वर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर में आज दिनांक 13 मई 2023 को संस्था प्रमुख श्रीमती नीता गुप्ता द्वारा उल्लास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में कक्षा पहली से नौवीं तक प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूर्ण की गई । इस दौरान नगर पालिका परिषद अमलेश्वर उपाध्यक्ष उमेश साहू जी जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी धर्मेंद्र साहू जी हिमांशु शर्मा ,यादव जी ,अमृत राजपूत जी खिलेश्वर साहू एवं एसएमडीसी के सदस्यों की उपस्थिति एवं सभी पालकों का सहयोगात्मक रुख अत्यंत सराहनीय रहा । इसके साथ ही संस्था के सभी शिक्षक श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती स्मृति दुबे, श्री देवी चंद चंद्राकर, अमित सिंह, इंद्रजीत सिंह, शुभ्रा मंडल, आदिति पाठक, भूमिका, आदिति पांडे, हीना सलूजा, नीलिमा कंवर, नेहा परगनिया, योगेंद्र साहू, श्री नवीन चंद्राकर, श्रीमती पूजा साहू एवं दिव्या मैडम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को बहुत-बहुत बधाई दिये गये।

Advertisement

Advertisement