Home » VIDEO : नाव के बगल से ही निकला विशालकाय सांप…कहीं एनाकोंडा तो नहीं…आप भी देखिए…
देश विदेश

VIDEO : नाव के बगल से ही निकला विशालकाय सांप…कहीं एनाकोंडा तो नहीं…आप भी देखिए…

Spread the love

इंटरनेट पर एक विशालकाय सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी सहम से गए हैं और एनाकोंडा जैसे इस सांप को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 35 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी में एक बोट है, जिस पर सवार शख्स वीडियोग्राफी कर रहा है. अचानक नाव के बगल से कुछ निकलता है, जैसे ही शख्स कैमरा घुमाता है, वो देखता है कि एक विशालकाय सांप बोट के बगल से निकल रहा है. सांप इतना भरी भरकम और लंबा है कि कोई भी उसे देखकर सहम जाएगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अपना मुंह पानी से बाहर नहीं निकालता और लहराते हुए नाव के बगल से आगे की ओर निकल जाता है. ट्विटर पर इस वीडियो को @WowTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, अच्छी बोट राइड का मज़ा लेते हुए… ज़रा एक मिनट रुकिए… इस वीडियो को अबतक 18 मिलियन बार देखा जा चुका है और 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो रोंगटे खड़े हो गए. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ कि मैं उस बोट पर नहीं हूं. (ndtv.in)

Advertisement

Advertisement