Home » रहे तैयार…. 1, 2, 5, 10, 20 के बाद… अब आने वाला है इतने रुपए का सिक्का…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

रहे तैयार…. 1, 2, 5, 10, 20 के बाद… अब आने वाला है इतने रुपए का सिक्का…

अब तक 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के नजर आ रहे हैं। लेकिन जल्दी ही आपके हाथ में 75 रुपए का सिक्का आने वाला है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय गुरुवार को संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे।
वित्त मंत्रालय ने जो नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक यह 75 रुपए का सिक्का गोलाकार होगा और इसका क्षेत्रफल 44 मिलीमीटर होगा। इस सिक्के के किनारों पर 200 कंगूरे बनाए गए हैं। इस सिक्के को 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक से मिलाकर बनाया जाएगा। सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा और साथ ही सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा। सिक्के की बांयी तरफ देवनागरी भाषा में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा। उसी तरह सिक्के के ऊपरी तरफ देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा होगा और साथ ही इसके नीचे संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार किया गया है।

Advertisement

Advertisement