Home » 16 साल की लड़की पर ताबड़तोड़ 16 बार चाकू से वार, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

16 साल की लड़की पर ताबड़तोड़ 16 बार चाकू से वार, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक नाबालिग लड़की पर ताबड़तोड़ 16 बार चाकू से वार किया गया, इतना ही नहीं हमले के बाद लड़की पर किसी भारी वस्तु सर पर हमला किया गया जिससे उसका सिर फट गया. यह खुलासा दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों में हुआ। पुलिस विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस हत्याकांड के आरोपी युवक साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार (29 मई) को बताया कि हमें सूचना मिली कि किसी बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त की पहचान कर मौके के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक किया. आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं. मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे. इस वारदात को रविवार रात करीब 9 बजे अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पीडि़ता के माता-पिता ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी का स्वभाव अच्छा था. हमारी मांग है कि जैसे उसने हमारी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके. लड़की शाहबाद डेयरी की जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी और उसके पिता मजदूरी करते हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और कुछ झगड़ा हुआ था. आरोपी (साहिल) के मन में इस बात को लेकर रंजिश थी जिस कारण उसने इस तरह का जघन्य अपराध किया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने को कहा है. आयोग ने तीन सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया है जो पीड़िता के परिवार और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की आगे जांच करेगा. इस दल का नेतृत्व महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडूप करेंगी.

Advertisement

Advertisement