Home » छत्तीसगढ़ : राशन कार्ड तो होगा ही आपके पास…तो 30 जून से पहले जरूर करा लें ये काम…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : राशन कार्ड तो होगा ही आपके पास…तो 30 जून से पहले जरूर करा लें ये काम…

बालोद। संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के माध्यम से 30 जून 2023 तक ई-केवाईसी का कार्य किया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जून 2023 के राशन सामग्रियों का वितरण सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियो से अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। इसके लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालको द्वारा घर-घर जाकर भी ई-केवाईसी की कार्यवाही नि:शुल्क की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों से सहयोग की अपेक्षा की है। जिससे आगामी राशन वितरण के समय किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी हेतु आधार कार्ड की आवश्यकता होगी, ऐसे राशनकार्डधारी जिसका बायोमेट्रिक थम या छोटे बच्चे जिनका पूर्व में जिनका ई-केवाईसी नहीं बन पा रहा है। उन्हें लोक सेवा केंद्र में उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा, इसके उपरांत ही उनका ई-केवाईसी की कार्रवाई की जा सकेगी।

Advertisement

Advertisement