गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एयर कंडीशनर इंस्टाल कराते हैं। लोग एसी तो लगवाते हैं लेकिन इसके चलने से ज्यादातर लोगो को बिजली बिल बढऩे की भी टेंशन बनी रहती है। इसलिए लोग संभलकर इसका इस्तेमाल करते हैं। यानि जब बहुत जरूरी हुआ तो एसी ऑन कर लिया और रूम ठंडा होते ही इसको बंद कर देते हैं। हालांकि कई लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि वे एसी का इस्तेमाल कम करते हैं लेकिन फिर भी उनका बिल काफी ज्यादा आता है। इसके पीछे कई वजहें हो सकती है।
कई लोग एयर कंडीशनर को रूम ठंडा होने के बाद रिमोट से बंद कर देते हैं लेकिन एसी का मेन स्विच ऑन रहता है। अधिकांश लोग यह सोचते हैं कि एसी बंद हो गया लेकिन ऐसा नहीं होता। रिमोट से बंद होने के बाद भी एसी में लगातार बिजली की सप्लाई होती रहती है। आइए जानते हैं कि क्या रिमोट से बंद करने पर एसी बिजली को कंज्यूम करता है या फिर नहीं और कैसे एसी के बिल को कम किया जा सकता है?
अधिकांश लोग एयर कंडीशनर को अपने बेडरूम में लगवाते हैं। बिल कम आए इसलिए वे रात में ही एसी का इस्तेमाल करते हैं। रात के समय जब रूम ठंडा हो जाता है और सोते समय एसी की जरूरत न पडऩे पर वह एसी को रिमोट से बंद कर देते हैं। ज्यादातर लोग रिमोट से ही एसी को बंद करते हैं और मेन स्विच ऑन रहने देते हैं। यहीं पर लोगों से बड़ी गलती होती है जिससे एसी ऑफ होने पर भी बिजली का बिल तेजी से बढ़ जाता है।
कई बार एसी पीसीबी बोर्ड लगे एसी को ऑन-ऑफ करने वाला रिले स्विच खराब हो जाता है। हम इसकी जानकारी नहीं होती। ऐसी कंडीशन में जब हम एसी को रिमोट से बंद करते हैं तो इनडोर यूनिट को बंद हो जाता है लेकिन आउटडोर यूनिट चलता रहता है।
आउट डोर यूनिट कंज्यूम करता है बिल
जब भी एसी के रिमोट का ऑफ बटन दबाया जाता है तो एसी की एलईडी लाइट ऑफ हो जाती है हमें लगता है कि एसी बंद हो गई है लेकिन रिमोट से बंद होने पर भी एसी में बिजली लगातार जाती रहती है। ऐसे में अगर एसी पीसीबी बोर्ड का रिले स्विच खराब हो जाए तो आउट डोर यूनिट ऑन ही रहेगा।