Home » छत्तीसगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों के लिए जॉब फेयर… 400 पदों से अधिक पदों पर होगी भर्ती…हर महीने मिलेगा 10 से 18 हजार वेतन
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों के लिए जॉब फेयर… 400 पदों से अधिक पदों पर होगी भर्ती…हर महीने मिलेगा 10 से 18 हजार वेतन

demo pic

रायपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 03 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से एग्रोविट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा एग्रीकल्चर एवं अन्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग डेव्हलपमेंट ऑफिसर, फिल्ड के इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 400 से अधिक पद शामिल है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 हजार से 18 हजार प्रतिमाह होगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement