Home » टमाटर : 160 रुपए किलो…!
एक्सक्लूसीव देश व्यापार

टमाटर : 160 रुपए किलो…!

टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, हर रोज इसका भाव नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। बीते दो हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ीं और 100 का आंकड़ा पार लिया. इसके बाद कुछ शहरों में ये 120 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेचा जाने लगा, लेकिन अब टमामटर और भी महंगा हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर का रिटेल भाव 160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के विठ्ठल मार्केट में टमाटर का भाव पहले ही सबसे ज्यादा 140 रुपये किलो था, जो रविवार को 160 रुपये तक पहुंच गया. टमाटर की फसल खराब होने के चलते यहां की मंडियों में ये बेंगलुरु से आ रहा है. थोक मार्केट की बात करें तो टमाटर का भाव 2200 से 2300 रुपये प्रति कैरेट चल रहा है.
भोपाल में टमाटर का भाव 160 रुपये तक पहुंच गया है, तो वहीं देश के अन्य राज्यों में भी ये 120 से 135 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रिटेल में बिक रहा है. टमाटर के अलावा प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च-हरा धनिया भी कीमत के मामले में रफ्तार पकड़े हुए हैं. मिर्च और धनिया भी थोक मार्केट में 125 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं.

Advertisement

Advertisement