शायद ही आपने कभी चूहे को बारिश में नहाता हुआ देखा हो. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा बारिश के फुल मजे ले रहा है और अपने शरीर को रगड़-रगड़कर नहा रहा है. वो कभी अपना चेहरा रगड़ता है तो कभी अपना शरीर. वह बिल्कुल इंसानों की तरह खड़ा होकर नहा रहा है और अपने शरीर की गंदगी छुड़ा रहा है. चूहे का नहाने का अंदाज इतना क्यूट है कि हर कोई इसे देखकर प्रभावित हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यह साबित हो गया है कि बारिश को सिर्फ इंसान ही पसंद नहीं करते, बल्कि जानवरों को भी इसमें छपाछप करना खूब मजेदार लगता है.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, उसका दिन बन जा रहा है. इस क्लिप को @TheFigen_ नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जानवर बहुत साफ-सुथरे होते हैं.’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस चूहे को साफ-सफाई पसंद है. बस शॉवर जेल और शैम्पू की कमी है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘कोई इसे साबुन दे दो.’ इस वीडियो को चूहे के पास खड़े कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया है, जो इस दृश्य को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. (abplive.com)