Home » रिवर्स वॉटरफॉल देखना हो तो बनाएं यहां का ट्रिप प्लान….
देश

रिवर्स वॉटरफॉल देखना हो तो बनाएं यहां का ट्रिप प्लान….

बरसात के दिनों में झरना यानी वॉटरफॉल देखना बड़ा ही रोमांचक होता है। ऊंची-ऊंची झरनों को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं। आपने अभी तक ऊपर से नीचे की ओर ही आते झरने को देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ झरने ऐसे भी होते हैं, जो ऊपर से नीचे नहीं, बल्कि नीचे से ऊपर की जाते हैं। जी हां, ऐसा ही एक झरना है महाराष्ट्र राज्य के कोंकण इलाके में नाने घाट झरना। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इस रिवर्स वॉटरफॉल की पुणे से दूरी करीब 150 किलोमीटर है और मुंबई से यहां की दूरी करीब 120 किलोमीटर है. यहां इस झरने का पानी नीचे से ऊपर की तरफ आता है जिस वजह से इसे देखने के लिए सैलानियों के बीच उत्सुकता बरकरार रहती है।
इस झरने को देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं और इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा के ज्यादा दबाव के कारण इस झरने में धारा नीचे से ऊपर की तरफ बहती है। इसी तरह का एक अन्य झरना इंग्लैंड में भी है जो काफी फेमस है. यह झरना इंग्लैंड में हेफील्ड के पास है. जिसे जादुई झरना भी कहा जाता है। इस झरने तक पहुंचने के लिए सैलानियों को ट्रैकिंग करके जाना पड़ता है. नीचे से ऊपर की तरफ बहती झरने की धारा बेहद आकर्षण और मन को मंत्रमु्ग्ध करने वाली लगती है।
कोंकण भारत में महाराष्ट्र राज्य का कोस्टल डिविजन है। यह 720 कि.मी लंबा समुद्र तट है। कोंकण में महाराष्ट्र और गोवा के तटीय जिले आते है। कोंकण की हरियाली, गहरी घाटियां, वॉटरफॉल्स आपको स्वर्ग में होने का अहसास करवाते हैं। सर्दियों के अलावा मानसून में भी यहां पर घूमना काफी अच्छा माना जाता है। कोंकण के हरे-भरे, खूबसूरत समुद्र तट, पहाड़ और झरने आपको एक अविस्मरणीय अनुभव करवाते हैं।

Advertisement

Advertisement