Home » VIDEO : रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा था ट्रक तभी तेज रफ्तार से आ गई ट्रेन… टक्कर होते ही हुआ धमाका
विदेश

VIDEO : रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा था ट्रक तभी तेज रफ्तार से आ गई ट्रेन… टक्कर होते ही हुआ धमाका

सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर नजर आया। मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है। जहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन खड़ी थी तभी तेज रफ्तार से दौड़ी आई ट्रेन उसे घसीट ले गई। इस जोरदार टक्कर के बाद ही ट्रक आग के गोले में बदल गया। इस भयावह मंजर को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रक एक झटके में आग का शोला बन गया और धूं-धूंकर जल गया।
इस वीडियो को ट्विटर पर @rayamurni नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 68 हजार लोगों ने देखा है। वहीं इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। इस 30 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक बीच ट्रैक पर खड़ा है और तभी अचानक से तेज रफ्तार में एक ट्रेन उसी ट्रैक पर आ जाती है। ट्रेन अपने साथ ट्रक को घसीटते हुए लेते जाती है। कुछ पल बाद आगे ब्रिज में ट्रक टकरा जाता है जिससे एक जोर का धमाका होता है और ट्रक और ट्रेन दोनों में आग पकड़ लेता है। ट्रक जलकर पारी तरह से खाक हो जाता है। थोड़ी देर बाद ट्रेन रूकती है और आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो जाते हैं। हादसे के बाद तो ट्रक का नामो निशान मिट जाता है।
हादसे में कोई हताहत नहीं


BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ये बताया गया है कि इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। जानकारी मिली है कि ट्रक रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था तभी ट्रक बीच ट्रैक पर खराब हो गया। ऐसे में ड्राइवर मदद के लिए ट्रक को छोड़कर चला गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ट्रक के इतने करीब आ गई थी कि उसे रोकना नामुमकिन था। उन्होंने पुष्टि की है कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement