अक्सर कामकाजी वर्कस को छुट्टी के लिए बॉस से परमिशन लेना पड़ती है, लेकिन कई बार बॉस और एंप्लॉय के बीच हुई बातचीत कभी तनातनी, तो कभी मजेदार अंदाज बाहर आ जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी वायरल वॉट्सऐप चैट (Viral Whatsapp Chat) का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसके ऊपर की कुछ लाइनें पढ़कर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे, लेकिन आगे के मैसेज पढ़कर आपकी सारी गलतफहमी पल भर में दूर हो जाएगी. दरअसल, हाल ही में महिला कर्मचारी द्वारा भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज, बॉस की बीवी ने पढ़ लिया. कमाल की बात तो ये थी कि उन्होंने सिर्फ ऊपर की चंद लाइनें ही पढ़ीं थी, इसके बाद जो हुआ उसके बारे में जानकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल ये वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. पोस्ट में वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट में एक महिला कर्मचारी ने अपने बॉस को सबसे पहले हाई लिखकर भेजा है और उसके बाद दूसरी लाइन में महिला कर्मचारी अपने बॉस को बताती है कि वह प्रेग्नेंट है. तीसरी लाइन में कर्मचारी ने लिखा कि, मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए, ताकि वो इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड से बात कर सके. इसके बाद महिला कर्मचारी ने लिखा कि, कृपया मेरी छुट्टी अप्रूव कर दें.
स्क्रीनशॉट में आप आगे बॉस द्वारा किया गया रिप्लाई में देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, प्लीज, पहले ये सब मेरी पत्नी से डिस्कस कर लो, क्योंकि उन्होंने तुम्हारे शुरुआती कुछ मैसेज पढ़ लिए हैं. इसके साथ ही बॉस ने ये भी लिखा कि, ये सब तुमने एक ही मैसेज में क्यों नहीं लिखा? मैसेज पढ़कर जाहिर है आप भी समझ गए होंगे कि, बॉस की बीवी भी गलतफहमी की शिकार हो गई होंगी.
इस पोस्ट को अब तक 37 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इस पोस्ट को मजाकियां अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ इस पर मौज ले रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, ‘ऐसे मैसेज पत्नी के सामने नहीं पढ़ने चाहिए.’ (ndtv.in)