Home » प्रतिभावान खिलाडिय़ों की सुध लेने ओलंपिक संघ ने उठाया बीड़ा, बेहतरीन परफार्मेंस वाले खिलाडिय़ों को मिलेंगीं हर सुविधाएं
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

प्रतिभावान खिलाडिय़ों की सुध लेने ओलंपिक संघ ने उठाया बीड़ा, बेहतरीन परफार्मेंस वाले खिलाडिय़ों को मिलेंगीं हर सुविधाएं

संसदीय सचिव की पहल पर फंड देने कईयों ने की घोषणा

महासमुंद। जिला ओलंपिक संघ की बैठक में संसदीय सचिव व छग ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ोंं की सुध लेने का निर्णय लिया गया। जिसमें कोई भी खेल में बेहतरीन परफार्मेंस वाले खिलाडिय़ों को पूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके लिए अलग से बनाए गए फंड में जहां संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने दस हजार देने की घोषणा की वहीं फंड में राशि देने घोषणा करने वालों की लाइन लग गई। लभरा के सर्किट हाउस में जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी के गठन के दौरान प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे लाने चर्चा हुई है।

प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कोचिंग, डाइट सहित अन्य सुविधाओं के लिए फंड की बात सामने आने पर संसदीय सचिव व प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने दस हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके बाद बैठक में मौजूद समाजसेवी, वरिष्ठ खिलाडिय़ों व सक्षम लोगों ने फंड में राशि देने की घोषणा की। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इस फंड से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को हरसंभव पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने अलग से तीन सदस्यीय टीम के चयन पर जोर दिया, जो खिलाडिय़ों का चयन करेगी, जिन्हें सुविधाएं दी जानी हैं। उन्होंने इसके लिए नियमित बैठक में समीक्षा करने पर भी जोर दिया। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, मनोजकांत साहू, देवेश निषाद, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय शर्मा, कमलेश चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, एस चंद्रसेन, जसबीर सिंह मक्कड़, अक्षत गोयल, राजेश शर्मा, शबाब कुरैशी, नुरेन चंद्राकर, भारती सोनी, मनोज धृतलहरे, निर्मल जैन, भूपेश पोपट, नंदकुमार सिन्हा, विराज चंद्राकर, अमन चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा सहित सभी खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement