Home » VIDEO फंस गया चोर…महिला का पर्स छीनकर भागने की फिराक में था…तभी बंद हो गया बस का दरवाजा…फिर क्या हुआ…खुद ही देख लें…
विदेश

VIDEO फंस गया चोर…महिला का पर्स छीनकर भागने की फिराक में था…तभी बंद हो गया बस का दरवाजा…फिर क्या हुआ…खुद ही देख लें…

क्या आपने कभी चोर को अपने ही प्लान में फंसते हुए देखा है? नहीं? तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. वैसे तो चोरी से जुड़े कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते हुए देखे होंगे. लेकिन सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर चोरी का जो वीडियो इन दिनों देखने को मिल रहा है, उसे देखकर आपका ठहाके लगाने का मन करेगा.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक शख्स महिला का पर्स छीनने के इरादे से बस में चढ़ा था. बस में चढ़ते ही शख्स ने महिला का पर्स छीनना शुरू कर दिया. हालांकि पहली बार में वो पर्स को छीन नहीं पाया और उसने ऐसे रिएक्ट किया जैसे उसका हाथ गलती से पर्स पर लग गया हो. लेकिन पहली कोशिश करने के तुरंत बाद उसने दोबारा पर्स छीनने की कोशिश की. दूसरी बार भी वो पर्स चुराने में असफल साबित हुआ, जिसके बाद वो भागने की कोशिश करने लगा. जैसे ही शख्स ने भागने के लिए बस के दरवाजे की तरफ कदम बढ़ाए, ड्राइवर ने दरवाजा लॉक कर दिया.
पर्स लेकर भागने की फिराक में था चोर


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर बस में वारदात को अंजाम देने के लिए चढ़ा था. जबकि उसका साथी यानी दूसरा चोर नीचे दरवाजे को बंद होने से रोकने के लिए खड़ा था. पर्स छीनने की कोशिश कर रहा चोर भागने ही वाला था कि तुरंत गेट बंद हो गए. उसके साथी ने गेट को बंद होने से रोकने के लिए काफी जद्दोजहद की, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सका. क्योंकि बस चल चुकी थी.
ड्राइवर ने डंडे से की धुनाई
बस का दरवाजा बंद होने के बाद चोर ड्राइवर से दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा. हालांकि ड्राइवर ने उसकी एक न सुनी और डंडा उठाकर ड्राइविंग करते-करते मारने लगा. ड्राइवर से एक के बाद एक कई डंडे खाने के बाद चोर भी रोने लगा. कुछ दूर तक चलने के बाद ड्राइवर ने बस रोक दी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बस में चढ़कर उस महिला का बयान लिया, जिसका पर्स चुराने की कोशिश चोर ने की थी.(abplive.com)

Advertisement

Advertisement