Home » छ.ग.जन स्वास्थ्य रक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल व ओएसडी आशिष से किये मुलाकात
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छ.ग.जन स्वास्थ्य रक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल व ओएसडी आशिष से किये मुलाकात


भिलाई.छत्तीसगढ़ जन स्वास्थ्य रक्षक संघ ने आज संघ के प्रांतीय सचिव अश्वनी साहू के नेतृत्व मे भिलाई 3 मुख्यमंत्री निवास मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं उनके ओएसडी आशिष वर्मा से मिलकर अपने एक सूत्रीय माँग राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन मे शामिल कर मानदेय देने की माँग से अवगत कराये । चैतन्य बघेल एवं आशिष वर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को शिघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलाकर माँग के त्वरित निराकण करने का भरोषा दिलाया हैं। ज्ञात हो कि जन स्वास्थ्य रक्षको को शासन द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर गाँवो मे लोगो का प्राथमिक चिकित्सा ,उपचार करने के लिये जिला पंचायत द्वारा पंजीकृत किया गया हैं । आज मुख्यमंत्री निवास मे मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल मे संघ के प्रांतीय सचिव अश्वनी साहू (पाटन ,दुर्ग ) ,पुरुषोत्तम यादव ( पाटन ,दुर्ग ) ,बलराम सिंहा ( रायपुर ) ,चंदा राम पटेल (बिलासपुर ) ,अजय यादव ( बिलासपुर ) ,बृजेशवर राजपूत (मुंगेली ) ,सुमन दास मानिक पुरी (कोटा ,बिलासपुर ) ,दया राम साहू (बालोद ) ,चेतन साहू ( बालोद ) ,संदीप अग्रवाल ( धमधा ) व जगन्नाथ यादव ( बस्तर ) से शामिल रहे ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement