विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के सभी मतदान केंद्र 1 से लेकर 246 में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा । इस दौरान अवकाश के दिनों 12 अगस्त , 13 अगस्त शनिवार एवम रविवार तथा 19 अगस्त , 20 अगस्त शनिवार एवम रविवार को भी विशेष शिविर लगेगी एवम दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा । पूरे अभियान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे । उक्त जानकारी अनुविभागीय अधिकारी एवम रिटर्निंग अधिकारी पाटन श्री विपुल कुमार गुप्ता ने जनपद पंचायत सभागार पाटन में आयोजित सुपरवाईजर एवम अभिहित अधिकारी के प्रशिक्षण में दिए । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में समयबद्ध कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, इसके तहत मतदान केंद्रों का प्रकाशन 31 जुलाई को किया गया , वहीं मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा तथा उक्त दिनांक से 31 अगस्त तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा । वहीं नाम जोड़ने या काटने एवम संशोधन के लिए मतदान केंद्रों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । दिनांक 1 अक्टूबर 2023 अर्हता तिथि में अपंजीकृत पात्र नागरिकों का पहचान कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने , मृत , स्थायी रूप से स्थानांतरित एवम एक व्यक्ति की एक से अधिक प्रविष्टियों की पहचान कर नोटिस जारी करते हुए मतदाता सूची में विलोपन का कार्य करने , निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टियों में किये जाने वाले संशोधन के बारे में बताया गया । दिनांक 2 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन हेतु मुनादी कराने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर एवम नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व सम्बन्धित भागों की नामावली का वाचन वार्ड / मतदान केंद्रों पर करने निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार श्री प्रकाश सोनी , सीईओ जनपद पंचायत पाटन श्री मुकेश कोठारी एवम मास्टर ट्रेनर्स श्री पी.एल.सिन्हा , श्री मोहित कुमार शर्मा द्वारा भी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई । बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री के संदर्भ में भी जानकारी डाटा आपरेटर श्री भूपेंद्र टण्डन एवम श्री चिरंजीव देवांगन द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में विशेष रूप से सुपरवाईजर श्री ललित कुमार बिजौरा , श्रीमती माधुरी वर्मा , श्रीमती रूमा कमल अवधिया , श्री मुकेश साहू , कौशल टिकरिहा , बद्री प्रसाद चंद्राकर , महेंद्र कुमार बहादुर , चंद्रशेखर देवांगन , हुमेन्द्र देवांगन , रूपेश साहू , वेदनारायण चंद्राकर सहित समस्त सुपरवाईजर एवम अभिहित अधिकारी उपस्थित रहे ।
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2 अगस्त से 31 अगस्त तक, अवकाश के दिनों में भी लगेगा विशेष शिविर, सुपरवाईजर एवम अभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण
August 2, 2023
35 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024