Home » VIDEO : भालू से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स, उसके बाद जो हुआ….देखे वीडियो
विदेश

VIDEO : भालू से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स, उसके बाद जो हुआ….देखे वीडियो

सोचिए, आप एक जंगल में घूमने गए हों। जंगल में मौसम भी अच्छा है और नजारा भी अच्छा है। आपको वहां घूमने में बहुत अच्छा लग रहा है। मगर तभी वहां अचानक से एक भालू आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी? सोच नहीं पा रहे हैं ना? क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि उसका सामना एक भालू से हो जाए और वो खतरे में पड़े। मगर एक इंसान के साथ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भालू उस युवक के पीछे पड़ गया है।
indiatv.in की खबर के मुताबिक, इस वायरल वीडियो में आपको दिखाई देगा कि एक युवक के पीछे भालू पड़ गया है। उस भालू से बचने के लिए इंसान पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है। मगर भालू उसका पीछा करते हुए पेड़ के पास आ जाता है और उसका पैर पकड़ कर खींचने लगता है। ऐसा देखते ही उस इंसान की हालत खराब हो गई होगी। वो भालू से बचने के लिए पेड़ पर और ऊपर चढ़ता है। लेकिन शायद उस आदमी को ये पता नहीं था कि भालू भी पेड़ पर चढ़ना जानते हैं। भालू उस आदमी का पीछा करते हुए पेड़ पर चढ़ जाता है। इंसान जितना ऊपर चढ़ता है, भालू भी उतना ही ऊपर चढ़ता है। वीडियो में आगे देख सकते हैं कि आखिर में भालू नीचे उतर जाता है।


लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @CCTV IDIOTS नाम के एक पेज से कल यानी 11 अगस्त को शेयर किया गया था। इस पर खबर लिखे जाने तक 4.4 मिलियन लोगों ने देखा और 48 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा- अगर इसे भालू पकड़ लेता तो इसका क्या होता? एक अन्य यूजर ने लिखा कि भालू भी पेड़ पर चढ़ना जानता है, ये जानते हुए भी पेड़ पर चढ़ा, क्या बात है? एक अन्य यूजर ने लिखा- इस वीडियो को कौन रिकॉर्ड कर रहा था? इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, कमेंट करके बताएं।

Advertisement

Advertisement