Home » रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर, 3 फरवरी, 2024 को क्लिनिकल प्रैक्टिस में रेडियोफार्मास्यूटिकल्स थेरेपी के अनुवाद में शामिल सुरक्षा और नियामक ढांचे में उभरते मुद्दे विषय पर परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड, मुंबई प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों को अपने अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभवों फार्मास्युटिकल अनुसंधान में विकास और तकनीकी प्रगति में चुनौतियों को साझा करने और आदान.प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना हैए जिसमें रेडियोफार्मास्यूटिकल्सए औषधि विकास के लिए सुरक्षा और नियामक ढांचे से संबंधित मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया है। क्लिनिकल प्रैक्टिस आदि का उद्देश्य मानव जाति के लाभ के लिए भविष्य में अनुसंधान को उचित दिशा और दृष्टि प्रदान करना है। यह सम्मेलन परमाणु विज्ञान की वर्तमान प्रगति के लिए समर्पित था जो मानव रोग को समझने की बेहतर संभावना के लिए एक वरदान के रूप में कार्य करता है। आयोजन समिति ने एक रोमांचक और जानकारीपूर्ण कार्यक्रम की योजना बनाई थी. जहां फार्मेसी के छात्र और शोधकर्ता मिलकर अपना अनुभव साझा किऐ । इस सम्मेलन के लिएए विभिन्न संख्या से कुल लगभग 320 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया गया । फार्मास्युटिकल कॉलेजए बरपालीए आरआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुरए रूंगटा कॉलेज रायपुरए पंण्रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय यूआईओपीए कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुरए श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसीए जबलपुर आदि भाग लिए और पोस्टर के रूप में अपने शोध कार्य प्रस्तुत किऐ । इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मेंए प्रोफेसर डॉण् शिव शंकर शुक्ला ने ष्रेडियोफार्मास्युटिकल थेरेपी में सुरक्षा और विनियमों को नेविगेट करनाष् पर ध्यान केंद्रित किया। बीपी पोद्दार अस्पताल और रूबी कैंसर सेंटरए कोलकाता में सलाहकार स्त्री रोग ऑन्कोलॉजिस्ट डॉण् उपासना पालो ने ष्सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरणष् विषय पर व्याख्यान दिया। इसके अलावाए आरआईटीए रायपुर के प्रिंसिपल डॉण् सत्यब्रत भांजा ने ष्रेडियोफार्मास्युटिकल और इसके अनुप्रयोगष् पर एक व्याख्यान दिया और अंतिम व्याख्यान डॉण् देबप्रिया मंडलए वरिष्ठ सलाहकार मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता द्वारा दिया गया। ष्कैंसर के लिए रेडियोफार्मास्युटिकल थेरेपी में प्रगतिष् में व्याख्यान दिया गया । इस सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष श्री तोषण चंद्राकरए सचिव श्री कमल चंद्राकरए प्राचार्य सह संयोजक डॉण् दीपक कुमार दाशए सह.संयोजक डॉण् रुद्र प्रताप सिंह राजपूतए आयोजन सचिव डॉण् अनिल कुमार साहूए रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसीए रायपुर के शिक्षण स्टाफ उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 21 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!