Home » इंद्रावती भवन में 7 वा नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 विजेताओं का हुआ सम्मान
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

इंद्रावती भवन में 7 वा नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 विजेताओं का हुआ सम्मान

प्रदेश के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका – विजय बघेल

छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया ने कार्यक्रम में समा बांधा

नवा रायपुर. विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवम् शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रावती भवन परिसर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल, सांसद दुर्ग के करकमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवा रायपुर के शासकीय सेवकों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन भी किया गया। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष एनपीएल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 64 टीमों ने शामिल होकर इस गरिमाममय आयोजन के हर मुकाबला को काफी रोमांचक बना दिया था। एनपीएल के तहत क्रिकेट के अलावा कैरम, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट विजेता एवं उप विजेता का पुरस्कार स्व. श्री धनीराम देवांगन के स्मृति में पुत्र सत्येन्द्र देवांगन के सौजन्य से प्रदान किया गया। नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 के अंतर्गत क्रिकेट पुरूष विजेता पुलिस मुख्यालय पी एच क्यू एवं उप विजेता पुरुष रायपुर पुलिस बल, क्रिकेट महिला विजेता खाद्य एवं औषधि प्रसाशन, उपविजेता महिला संचालनालय परिवहन विभाग को एनपीएल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल को कर्मचारियों की 4 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया। जिसमें केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ता का लंबित एरियर्स की राशि का जी. पी.एफ. खाते में समायोजन, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुवा कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं सातवे वेतनमान के एरियर्स की अंतिम क़िस्त भुगतान शामिल है। मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है, उनके द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया गया है, जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है, उनका यही प्रयास रहेगा कि शासन और कर्मचारी संगठनों के बीच एक सेतु बनकर सभी समस्याओं के समाधान करने पहल किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने लोक प्रिय छत्तीसगढ़ गीत “मोर संग चलव” की प्रस्तुति देकर कर्मचारी संगठनों को एक जुट रहने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री महादेव कावरे ने एनपीएल के आयोजको को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह आयोजन से विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के बीच परस्पर भाई चारा के साथ ही उनके प्रतिभा को एक मंच देने का सराहनीय प्रयास किया जाता है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायिका श्रीमती छाया चंद्राकर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकछाया का मंचन किया गया। समिति द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध प्रदेशभर के विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रदेश अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था। फेडरेशन के सलाहकार श्री बी पी शर्मा, प्रवक्ता श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री सत्येन्द्र देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स, श्रीमती ऋतु परिहार प्रांताध्यक्ष, महिला पर्यवेक्षक संघ,श्री दिलदार मरावी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ,श्री पी.एल. सहारा, श्री युगल किशोर वर्मा, श्री सचिन शर्मा सचिव प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!