Home » लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगीं रेणुका सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगीं रेणुका सिंह

मनेन्द्रगढ़ । पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। रेणुका सिंह ने कहा है कि, वो भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए आई हैं और यहां पूरे 5 साल रहकर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी। रेणुका सिंह ने आगे कहा कि, मैं अपने कार्यो से अपनी शब्दशैली से यहां की जनता को इतना मजबूर कर दूंगी कि, वो दोबारा मुझे चुनें। पूर्व विधायक गुलाब कमरो द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, चुनाव के दौरान यहां से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो मुझे लेकर गाना गाते थे कि, तुम तो ठहरे परदेशी… साथ क्या निभाओगे… चुनाव तारीख के बाद दिल्ली चले जाओगे… इस पर मैं अब कहूंगी कि, मैं यहां से कहीं जाने वाली नही। मैं परदेशी नहीं… यहां की बेटी हूं और इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगी, वह भी पूरे 5 साल। आपको बता दें कि, रेणुका सिंह सरगुजा लोकसभा सांसद थी और मोदी सरकार में प्रदेश से इकलौती केंद्रीय राज्यमंत्री थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रेणुका सिंह को कोरबा लोकसभा अंतर्गत आने वाले भरतपुर सोनहत विधानसभा से मैदान में उतारा था। रेणुका सिंह ने यहां से कांग्रेस के विधायक रहे गुलाब कमरो को पराजित कर चुनाव जीता है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 21 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!