Home » गार्डन में पड़े पत्थर के नीचे थी ‘दूसरी दुनिया’, अंदर जाकर हैरान रह गया कपल
विदेश

गार्डन में पड़े पत्थर के नीचे थी ‘दूसरी दुनिया’, अंदर जाकर हैरान रह गया कपल

अक्सर लोगों को पुराने घर, आंगन या बगीचों में कुछ ऐसा मिल जाता है जिससे अच्छे अच्छों के होश उड़ जाएं. कभी ये कोई खजाना होता है, कभी कुछ खतरनाक तो कभी कोई ऐतिहासिक चीज. हाल में एक कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल अपने गार्डन को रेनोवेट करते हुए इन लोगों को एक स्लैब के नीचे कुछ अजीब मिला. ये एक पूरी सुरंग थी.
गार्डन में पड़े स्लैब के नीचे देखा तो उड़े होश
ब्रिटेन की बेक्स नाम की एक महिला और उसके पति ने देखा कि खुदाई करते हुए निकले स्लैब के नीचे तो एक गुप्त सुरंग है. बेक्स ने टिकटॉक पर बताया कि उसने पहले स्लैब को हटाकर नहीं देखा था लेकिन उनके पति उसके नीचे सुरंग दिखने पर हिम्मत करते उसमें उतर गए. यहां उन्होंने देखा कि ये कोई बम शेल्टर था. कोई अलग ही दुनिया लग रही थी.
क्या कुछ था अंदर?
पुराने शेल्टर में एंटर करने पर, हैरान कपल को अंदर चूहे के जाल, कांच की बोतलें और पुराने मिट्टी के बर्तन मिले. बेक्स ने कहा, ‘वहां बहुत सारा जंग लगा सामान और बहुत सारी मकड़ियां भी थीं.’
उसने खुलासा किया- हमने इसके इतिहास पर गौर किया. यह जंग के समय में लोकल मांओं और उनके बच्चों के लिए शेल्टर था. कुछ स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि ये हमेशा से यहां था और एक मोटी स्लैब के नीचे छिपा हुआ था. यह सड़क के नीचे से निकलता है लेकिन उस सिरे को बंद कर दिया गया है. तो हमारे बगीचे से ही अंदर और बाहर जाने का एकमात्र रास्ता है.
वीडियो के बाद आए कई कॉल
बेक्स ने कहा कि उन्हें बहुत से फोटोग्राफरों ने जगह की तस्वीरें लेने के लिए कॉन्टैक्ट किया. कपल ने अंदर लाइट लगाने का फैसला किया. कई लोगों ने सुझाव दिया है कि घर के मालिक उस स्थान को एक मानव गुफा, गेम रूम या किराए के घर में बदल दें. लेकिन उनका कहना है कि वे इसमें ज्यादा बदलाव करने की योजना नहीं बनाते हैं. बेक्स ने कहा कि ‘वैसे भी हम वास्तव में इसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहते. यह इतिहास का एक अद्भुत हिस्सा है.’
‘अगर मुझे अपने बगीचे में ऐसा कुछ मिल जाए तो…’
कपल की यह खोज ऑनलाइन वायरल हो गई है और हजारों लोग इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. एक टिकटॉकर ने कहा- ‘कृपया मुझे बताएं कि आपने इसे कैसे रखा है जैसे कि अगर मेरे पास ऐसाा कुछ होता मैं कितना सुरक्षित महसूस करता, ऐसा महसूस होता है कि मैं इसे खोजने के लिए अपने बगीचे को खोद रहा हूं.’ एक अन्य ने कहा ‘यह वास्तव में अच्छा है – अगर मुझे अपने बगीचे में ऐसा कुछ मिल जाए तो अच्छा लगेगा.’

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!