Home » सुदूरवर्ती ग्राम पूवर्ती में सोलर पावर प्लांट एवं सोलर हाईमास्ट की स्थापना प्रारंभ
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सुदूरवर्ती ग्राम पूवर्ती में सोलर पावर प्लांट एवं सोलर हाईमास्ट की स्थापना प्रारंभ

ग्राम पूवर्ती एल.डब्लू.ई. जिला सुकमा के ऐसे क्षेत्र में स्थित है जो कि काफी संवेदशील होने के साथ ही काफी दुर्गम भी है। राज्य में नवगठित सरकार द्वारा सतत् रूप से इन क्षेत्रों के बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा जिला सुकमा के भ्रमण के दौरान सुदुरवर्ती ग्राम पूवर्ती में स्थित पुलिस बेस कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पुलिस बेस कैम्प में सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए सोलर हाई मास्ट एवं सोलर पावर प्लांट संयंत्रों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री विष्णुदेव साय द्वारा इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को उक्त आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु क्रेडा एवं जिला प्रशासन सुकमा को निर्देशित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार क्रेडा द्वारा जिला प्रशासन से समन्वय कर तत्काल ग्राम पूवर्ती के बेस कैम्प में ’नियद नेल्ला नार योजना’ अंतर्गत 4.8 कि.वॉ. एवं 1.2 कि.वॉ. क्षमता के सोलर पावर प्लांट तथा 01 नग सोलर हाई मास्ट संयंत्र का स्थापना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

शासन के इस पहल से अब ग्राम में सुरक्षा के लिए स्थापित एवं संचालित पुलिस बेस कैम्प में 24 घन्टे बिजली तथा रात्रि में निर्बाध रूप से प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, जिससे अब रात्रि के समय सुरक्षात्मक गतिविधियों में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी। शासन के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से ग्राम के रहवासी तथा पुलिस बेस कैम्प में काफी हर्ष व्याप्त है, संयंत्रों के स्थापना हेतु ग्रामीणों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!