Home » मुआवजे की राशि में घपला: पटवारी निलंबित, कई अधिकारी भी घेरे में
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुआवजे की राशि में घपला: पटवारी निलंबित, कई अधिकारी भी घेरे में

बिलासपुर। अरपा भैंसाझार चकरभाठा नहर निर्माण में मुआवजा वितरण का फर्जी प्रकरण बनाने के मामले में सकरी के पटवारी दिलशाद अहमद को निलंबित कर दिया गया है। उस समय पदस्थ एसडीएम सहित कई अधिकारी भी इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं। विधानसभा में भी यह मामला उठा था। इसके बाद तखतपुर एसडीएम ने सकरी का प्रभार व्यास नारायण क्षत्री को सौंपा है। ज्ञात हो कि अरपा भैंसाझार परियोजना के नहर निर्माण के लिए ऐसे व्यक्तियों को 10 करोड़ से अधिक राशि का मुआवजा बांटा गया, जिनकी जमीन को अधिग्रहित ही नहीं किया गया था। इसमें सिंचाई विभाग के एक दर्जन अफसरों तथा तत्कालीन एसडीएम को भी जिम्मेदार पाया गया था। विधानसभा के बजट सत्र में विधायक धरमलाल कौशिक ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने राशि की वसूली और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल सिर्फ पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि अन्य लोगों पर कार्रवाई राज्य शासन के स्तर पर होगी।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 17 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!