Home » दसवीं का परिणाम / गुजरात का रिजल्ट 60.64 प्रतिशत, पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा
गुजरात

दसवीं का परिणाम / गुजरात का रिजल्ट 60.64 प्रतिशत, पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा

अहमदाबाद. राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम 60.64 प्रतिशत रहा। यह परिणाम पिछले साल की तुलना में 6.33 फीसदी कम है।

सूरत ने मारी बाजी

इस बार सूरत सेंटर का परिणाम एक बार फिर सबसे ज्यादा 74.66 प्रतिशत रहा है। जबकि दाहोद जिले में सबसे कम 47.47 प्रतिशत परिणाम आया है। अगर अहमदाबाद की बात की जाए, तो इसका परिणाम शहरी के लिए 65.51 प्रतिशत और पहले की तुलना में 66.07 प्रतिशत अधिक है।


राज्य के केवल 1671 छात्रों को ही ए-वन ग्रेड 
इस बार प्रदेश से केवल 1671 छात्र ही ए-वन ग्रेड हासिल कर पाए हैं। जबकि 23,754 छात्रों को ए-टू और 58,128 छात्रों को बी-वन ग्रेड मिला। परीक्षा के नतीजे शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.gseb.org पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। विद्यालय में परिणाम वितरण की तिथि को बोर्ड द्वारा नियत समय में घोषित किया जाएगा।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!