Home » कोरोना सर्टिफिकेट के लिए नकली हाथ पर वैक्सीन लगवाने की कोशिश, गिरफ्तार
Breaking देश विदेश

कोरोना सर्टिफिकेट के लिए नकली हाथ पर वैक्सीन लगवाने की कोशिश, गिरफ्तार

इटली में कोरोना वैक्सीन लेने के नाम पर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोरोना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए शख्स ने आर्टिफिशियल हाथ पर टीका लगवाने की कोशिश की। शख्स पर आरोप है कि वैक्सीन लेने के लिए उसने नकली हाथ का सहारा लिया। स्वास्थ्यकर्मी ने इसकी सूचना  पुलिस को। पुलिस ने मौके पर पुहंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डेंटल डॉक्टर है। आरोपी द्वारा टीकाकरण से इनकार करने उसे निलंबित भी कर दिया गया है। यह घटना तब सामने आई जब रवेना में एक डॉक्टर को वैक्सीन से इनकार करने वाले मरीजों को नकली टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पीडमोंट क्षेत्रीय सरकार के नेता अल्बर्ट सिरियो ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया, ‘आदमी की हरकतें  उस बलिदान के साथ अस्वीकार्य थीं जो हमारे पूरे समुदाय ने महामारी के दौरान मानव जीवन, सामाजिक और आर्थिक लागत के संदर्भ में चुकाई है।”

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!