Home » सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में अवैध रूप से कुंडली मार कर बैठे आयुर्वेदिक डॉक्टर का खेल खतम… कलेक्टर ने हटाने का दिया निर्देश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में अवैध रूप से कुंडली मार कर बैठे आयुर्वेदिक डॉक्टर का खेल खतम… कलेक्टर ने हटाने का दिया निर्देश

धरमजयगढ़। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. खुर्शीद खान विगत 10 वर्षों से जबरन अपने दवा दुकान, लैब और तथाकथित अस्पताल शगुफ्ता हॉस्पिटल को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कुंडली मारकर बैठा हुआ है, जबकि उक्त डॉक्टर की नियुक्ति ग्राम बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा डॉक्टर के रूप में हुई है। धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में न ही आयुर्वेदिक डॉक्टर का पद है और न ही अंयत्र नियुक्त किसी संविदा डाक्टर को संलग्न किया जा सकता है, परन्तु फिर भी उक्त डॉक्टर ग्राम सुराज के 2012 के संदिग्ध आदेश के फलस्वरूप आज तक सिविल अस्पताल में बैठे है, और अस्पताल की हर मीटिंग आदि में भी हिस्सा लेते है, साथ ही अपनी श्रीमती और एक अन्य रिश्तेदार जिनकी डिग्री का कही न कोई जिक्र है और न ही उल्लेख है को भी इंटर्नी डॉक्टर के रूप में सिविल अस्पताल में बैठा दिया है। अनेक अनियमितताओं के कारण जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर कलेक्टर ने धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर डॉक्टर को मूल स्थान पर भेजने निर्देशित किया। शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए बीएमओ को उक्त डॉक्टर को हटाने का आदेश दिया। उक्त डॉक्टर के आधिपत्य से सिविल अस्पताल को अब मुक्ति मिल गई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!