Home » संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया मगरघटा स्कूल का अवलोकन, भाषाई एवम गणितीय दक्षता पर दिया जोर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया मगरघटा स्कूल का अवलोकन, भाषाई एवम गणितीय दक्षता पर दिया जोर

संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का अवलोकन किया । उन्होंने कक्षा 6वीं , 7 वीं एवम 8वीं के विद्यार्थियों से भाषा एवम गणित विषय के बारे में चर्चा करते हुए प्रत्येक बच्चे को धारा प्रवाह समझ के साथ पढ़ने प्रेरित किया तथा पढ़ने का जांच भी सेम्पल टूल के माध्यम से किया गया , तथा गणितीय दक्षता पर विशेष जोर देते हुए गणितीय संक्रियाओं से जुड़े विभिन्न्न सवाल भी पूछे गए । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आने एवम मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया । अवलोकन के दौरान दर्ज 76 विद्यार्थियों में से 65 विद्यार्थी उपस्थित रहे , कार्यरत 5 शिक्षकों में से 3 शिक्षक शालेय कार्य में उपस्थित एवम 2 शिक्षक अवकाश पर रहे । इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री कौशल प्रसाद चौबे , श्री कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर उपस्थित रहे ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!