Home » महतारी हुंकार रैली को लेकर महिला मोर्चा की बैठक, महतारी हुंकार रैली के पूर्व महिला मोर्चा स्कुटी रैली निकालकर मंत्री विधायकों के आवास का विधानसभा वार घेराव करेगी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

महतारी हुंकार रैली को लेकर महिला मोर्चा की बैठक, महतारी हुंकार रैली के पूर्व महिला मोर्चा स्कुटी रैली निकालकर मंत्री विधायकों के आवास का विधानसभा वार घेराव करेगी

आगामी 11 नवंबर को बिलासपुर में महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश व्यापी महतारी हुंकार रैली को लेकर दुर्ग जिला महिला मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा प्रदेश सह प्रभारी उषा टावरी, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा चंद्रिका चंद्राकर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उपासना चंद्राकर आई टी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. महतारी हुंकार रैली के पूर्व महिला मोर्चा के द्वारा विधानसभा वार विधानसभा के विधायक एवं मंत्रियों का आवास का घेराव स्कूटी रैली निकालकर करेगी. समस्त कार्यक्रम के संपादन हेतु दायित्व निर्धारण करते हुए कार्य का विभाजन किया गया.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहां की प्रदेश में चारों ओर महिलाओं के ऊपर अत्याचार व्याप्त है जिसमें सबसे बड़ा कारण शराबबंदी का ना होना है शराब के नशे में धुत व्यक्ति बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम दे रहा है. परिवारों का टूटना हो रहा है महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना बलात्कार की घटना बहुत बड़ी रफ्तार से बढ़ रही है इन सभी घटनाओं को लेते हुए महिलाओं के द्वारा विरोध स्वरूप प्रदेश स्तर पर महतारी हुंकार रैली का आयोजन होना है .इस विषय पर बैठक आहूत की गई है जिसमें कार्य विभाजन का दायित्व का निर्धारण किया गया. साथ ही साथ दुर्ग जिले से बहुतायत संख्या में मातृशक्ति बिलासपुर में आयोजित होने वाली रैली में सम्मिलित होंगे तथा विधानसभा वार विधानसभा के विधायक मंत्रियों का उनके आवास का घेराव भी महिला मोर्चा के द्वारा स्कुटी रैली निकालकर करेगी .जिसमें आगामी 6 नवंबर को अहिवारा विधानसभा में अहिवारा नगर से दोपहर 1 बजे से स्कूटी रैली, 2:00 बजे मंत्री निवास घेराव, 7 नवंबर को दुर्ग शहर विधानसभा दोपहर 1 बजे जिला भाजपा कार्यालय से स्कूटी रैली ,2:00 बजे विधायक निवास घेराव, 8 नवंबर को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा रिसाली से दोपहर 1 बजे स्कूटी रैली 2:00 मंत्री निवास घेराव एवं 9 नवंबर को पाटन विधानसभा में दोपहर 1 बजे से स्कूटी रैली, 2:00 बजे सीएम निवास घेराव होगा. बैठक मे मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, दीपक चोपड़ा, सुरेंद्र कौशिक ,तेखन सिन्हा, मुकेश बेलचंदन, मदन बडई, शीतल ,मौसमी ताम्रकार, देवनारायण चंद्राकर, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, केवल देवांगन ,चंद्रकांत साहू, राहुल देवांगन, रूपेश साहू, विश्वजीत देशमुख, दिलीप साहू, रवि कोसरे ,मनु साहू, काशीराम कोसरे ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 11 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!