Home » गोली लगी तो इमरान खान को याद आया बांग्लादेश, गिनाने लगे पाक की गलतियां
Breaking देश

गोली लगी तो इमरान खान को याद आया बांग्लादेश, गिनाने लगे पाक की गलतियां

इमरान खान ने बांग्लादेश को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो शायद ही वहां की सरकार, सेना या फिर लोगों को पसंद आए। इमरान खान ने बांग्लादेश के निर्माण के लिए सीधे पाकिस्तान और सेना को दोषी ठहरा दिया है।

इमरान खान पर जैसे ही जानलेवा हमला हुआ, गोली मारी गई, बांग्लादेश की याद आ गई। यही नहीं इस मामले में पाकिस्तान की गलती भी दिखने लगी और खुद को शेख मुजीबुर्रहमान से तुलना भी करने लगे।
क्या कहा इमरान खान ने– उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- “पूर्वी पाकिस्तान में क्या हुआ? चुनाव जीतने वाली पार्टी के खिलाफ सेना ने कार्रवाई की। पार्टी को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। मैं 1971 के 18 साल बाद बांग्लादेश में भारत के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलने गया था … हमने दो मैचों की श्रृंखला जीती थी। जबकि 1971 में पाकिस्तान में बांग्लादेश के प्रति काफी नफरत थी। जब हमने प्रदर्शनी मैच जीते, तो 50,000 लोगों ने पूरे स्टेडियम ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, तब मुझे एहसास हुआ कि हमने उनके साथ क्या अन्याय किया है। वे हमें छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन हमने उनके साथ न्याय नहीं किया।”
वर्तमान हालत को बांग्लादेश से तुलना करते हुए इमरान खान ने कहा- “अभी वही हो रहा है। देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को हटाया जा रहा है और उसके नेता को मारने की कोशिश की जा रही है।”
सेना को भी घेरा-इमरान खान अब सीधे तौर पर सेना को भी घेरने लगे हैं। इमरान खान ने कहा कि उनके नौकरों को उनकी जासूसी करने के लिए पैसे दिए गए थे, उन्होंने कहा कि उनके फोन कॉल भी रिकॉर्ड किए गए। उन्होंने सेना प्रमुख से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस्तीफा देने के लिए भी कहा, जिस पर उन्होंने अपनी हत्या के प्रयास में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!