Home » प्रदूषण बढ़ा रही चिंता, दिल्ली में ट्रकों और कारों के प्रवेश पर रोक!
Breaking दिल्ली देश

प्रदूषण बढ़ा रही चिंता, दिल्ली में ट्रकों और कारों के प्रवेश पर रोक!

उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 पर (बहुत खराब) श्रेणी में है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 304 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. साथ ही बता दें कि दिल्ली का समग्र एक्यूआई वर्तमान में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 339 पर दर्ज किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जनता और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. जहां एक ओर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है, वहीं पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटना और स्थिर हवा के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाए बढ़ता ही चला जा रहा है. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में थोड़ी सुधार जरूर मापी गयी है. बता दें कि राजधानी दिल्ली का समग्र एक्यूआई वर्तमान में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 339 पर दर्ज किया गया है.

दिल्ली की AQI से दर्ज की गयी थोड़ी सुधार – उत्तर प्रदेश के नोएडा (दिल्ली से सटा हुआ क्षेत्र) में वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 पर (बहुत खराब) श्रेणी में है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 304 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. साथ ही बता दें कि दिल्ली का समग्र एक्यूआई वर्तमान में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 339 पर दर्ज किया गया है. अब ऐसे में दिल्ली की हवा धीरे-धीरे जहर बनती जा रही है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा. लेकिन दिल्ली की AQI से सुधार एक अच्छा साइन जरूर दिख रही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 13 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!