Home » अनुपमा देवी नायक संभालेंगी अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की रायपुर जिला सचिव की कमान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अनुपमा देवी नायक संभालेंगी अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की रायपुर जिला सचिव की कमान

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के महिला प्रकोष्ठ के रायपुर जिला सचिव के पद पर अनुपमा देवी नायक वर्मा की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की रायपुर जिलाअध्यक्ष चंद्रलेखा चंद्राकर की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका चंद्राकर, प्रदेश महासचिव सरिता वर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंकिता वर्मा, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा की सहमति से की गई। आपकों बता दें कि श्रीमती अनुपमा देवी नायक का निवास ग्राम सिलतरा में साई सदन सिलतरा व रामहीन निवास गोढ़ी धरसीवां रायपुर है। श्रीमती नायक की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है- प्राथमिक से 12वी तक लंजोडा बस्तर, ग्रेजवेसन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डी, एड, पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनर अपेरल फैशन डिजाइनिंग सेंटर रायपुर छत्तीसगढ़। अनुपमा देवी नायक का कार्य शिक्षण, सामाजिक, राजनीतिक क्रियाकलाप इस प्रकार है -शिक्षिका 2005 से 2006 तक शासकीय प्राथमिक स्कूल गोढ़ी धरसीवां वैकल्पिक व्यवस्था, शिक्षिका 2007 से 2010 तक स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, खूबचंद बघेल शिक्षण समिति स्कूल मोहदी धरसीवां व छ: माह प्रभारी प्रिंसपल, शिक्षिका 2010 से आज तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सिलतरा धरसीवां रायपुर छत्तीसगढ़, एनसीआरटी द्वारा संचालित रात्रि कालीन शिक्षान संस्थान सिलतरा में अध्यापन कार्य, वर्तमान में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय कार्यकारिणी संस्कृति विभाग सह प्रभारी, वर्तमान में मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी धरसीवां मंडल, कोषाध्यक्ष समवेत स्व सहायता समूह गोढ़ी। अनुपमा देवी नायक की नियुक्ति करते हुए महासभा द्वारा यह आशा व्यक्त किया गया है कि आपके मनोनयन से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथी के सहयोग से संगठन मजबूत होगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के रायपुर जिला सचिव बनने पर अनुपमा देवी नायक को महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, अखिल महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महिला महासचिव सरिता वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, संध्या वर्मा, नैमीश वर्मा, सुष्मा आडिल, पायल वर्मा, बुलाकी आडिल, कल्याणी आडिल, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर, गोपाल वर्मा आदि शामिल है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!