Home » डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर संभालेंगी अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की बलौदाबाजार-भाटापारा जिला सचिव की कमान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर संभालेंगी अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की बलौदाबाजार-भाटापारा जिला सचिव की कमान

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के महिला प्रकोष्ठ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला सचिव के पद पर डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका चंद्राकर, प्रदेश महासचिव सरिता वर्मा की अनुशंसा पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा की सहमति से की गई। डॉ.तुलेश्वरी धुरंधर का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है- नाम -डॉ तुलेश्वरी धुरंधर पिता का नाम-ध्रुवप्रसाद वर्मा ( बैंक में व्यवस्थापक थे), माता- स्वर्गीय श्रीमती मोंगरा वर्मा सहायक शिक्षक थी। मायका -तरेसर, सिलयारी, पति- कृष्ण कुमार धुरंधर ससुराल- सतभांवा, जांगड़ा, शिक्षा-एम .ए. राज, एम .ए. लोकप्रशासन, एम फिल राज, पी. एच. डी .राज, 7 बार आकाशवाणी में कविता प्रसारण, 2 बार दूरदर्शन में कविता पाठ प्रस्तुति, 2019 में शिक्षा में नवाचार के लिए दिल्ली से भारत सरकार के रक्षा सलाहकार पी के सहगल जी के हाथो शिक्षा मार्त्तण्ड पुरस्कार मिला।, 2021 में मथुरा से शिक्षा रत्न सम्मान मिला।, 3 बार कलमकार सम्मान वक्ता मंच रायपुर द्वारा मिल चुका है।, 2021 में वागेश्वरी सम्मान से सम्मानित किया। 12 जनवरी 2021 को देहरादून से शिक्षा में नवा चार के लिए सम्मान मिला। 31 जनवरी 2021 को ममता चंद्राकर के द्वारा साहू समाज की अगुवाई में सामाजिक समरसता सम्मान प्रदान किया गया। कुर्मी समाज द्वरा अनेकों बार समाज गौरव सम्मान साथ ही शक्ति स्वरूपा सम्मान प्रदान किया गया है। डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर ने कहा कि मैं एक शिक्षिका भी हूँ साथ ही एक कलाकार हूँ, लोक गीत में क्रीडा एवम संस्कृति विभाग रायपुर द्वारा किये गए प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ से लोक गीत में 22 जून 2022 को प्रथम स्थान प्राप्त की थी फिर अखिल भारतीय मंच में 23 जून से 27 जून 2022 को भाग लेने के लिये दिल्ली छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से गई थी। उन्होंने बताया कि मैं मंचीय कवित्री भी हूँ, अनेक छोटे बड़े मंच में अपनी गीत औऱ कविता का वाचन कर चुकी हूँ। छंद के छ: की सदस्य रह चुकी हूं ,मुझे छंद के छ: से भी छन्द प्रस्तुत करने पर सम्मान पत्र मिल चुका है। मूलत: मैं गीत लिखती हूँ। कविता लिखती हूँ। वर्तमान में सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला मुड़ीपार में पदस्थ हूँ। वर्तमान में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महिला केन्द्रीय कार्यकरिणी की सदस्य भी हूँ। इसके पहले अर्जुनी राज में महिला संगठन मंत्री थी। 2003-4 में केन्द्रीय युवा महिला मंत्री के पद पर कार्य की हूँ जब सरिता वर्मा जी केन्द्रीय महिला अध्यक्ष थी उस समय। डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर की नियुक्ति करते हुए महासभा द्वारा यह आशा व्यक्त किया गया है कि आपके मनोनयन से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथी के सहयोग से संगठन मजबूत होगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला सचिव बनने पर डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर को महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, अखिल महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महिला महासचिव सरिता वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, संध्या वर्मा, नैमीश वर्मा, सुष्मा आडिल, पायल वर्मा, बुलाकी आडिल, कल्याणी आडिल, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर, गोपाल वर्मा आदि शामिल है।

Advertisement

Advertisement