Home » अभा कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर फर्जी पदाधिकारियों से रहे सावधान, महासभा के नाम पर कूर्मियों को किया जा रहा है गुमराह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अभा कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर फर्जी पदाधिकारियों से रहे सावधान, महासभा के नाम पर कूर्मियों को किया जा रहा है गुमराह

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यू.पी. सिंह ने समस्त कूर्मियों को किया आगाह

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर छत्तीसगढ़ के कूर्मियों को गुमराह किया जा रहा है, महासभा के नाम का यहां दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर जो नियुक्तियां की गई है वह असंवैधानिक एवं फर्जी है। उक्त बातें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यू.पी. सिंह ने कही। महासभा इन द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि अभी हाल ही में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई है जो असंवैधानिक एवं फर्जी है। इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का अधिकार महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारासमस्त राष्ट्रीय संरक्षक, समस्त राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, समस्त प्रदेश अध्यक्ष/महासचिव को दिया गया है। आपको बता दें कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यूपी सिंह द्वारा महासभा के समस्त राष्ट्रीय संरक्षक, समस्त राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवाध्यक्ष, समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि विदित हो कि विभिन्न संचार माध्यमों एवं वाट्सअप संदेशों के माध्यम से स्वयंभू अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह निरंजन ने अपने परिपत्र संख्या-03/3 इ अभाकुक्षम दिनांक 02.11.22 द्वारा हमारे अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा पंजीयन संख्या-220/84-85 का अतिक्रमण करते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई है जो कि असंवैधानिक एवं फर्जी है। इनके द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त पंजीयन क्रमांक-220/84-85 के अधिकृत एवं वैध राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार है। जिसको सोसायटी के रजिस्ट्रार उप्र अधिनियम संख्या-21 (1860) के अधीन सोसायटी नवीनीकरण प्रमाण पत्र 4552दिनांक 12.08.2021 द्वारा प्रदान किया गया। उक्त पत्र में छत्तीसगढ़ जितेन्द्र सिंघरौल रायपुर को राष्ट्रीय प्रवक्ता सहप्रभारी रायपुर एवं हेमंत कौशिक बिलासपुर को राष्ट्रीय संयोजक पुरोहित प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के पद पर फर्जी नियुक्ति दिया गया है। अत: संगठन के समस्त पदाधिकारियों को उक्त पंजीयन के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया जाता है। वहीं छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर हो रही फर्जी नियुक्तियों के संबंध में उचित कार्यवाही करने का अधिकार राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा ने महासभा के नाम का दुरूपयोग करने वालों को सावधान करते हुए कहा कि ऐसे लोग छत्तीसगढ़ में कूर्मियों को गुमराह करने की कोशिश ना करें, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!