Home » भारतमाला निर्माण मार्ग में जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से वनोपज परिवहन
Breaking Uncategorized छत्तीसगढ़ देश

भारतमाला निर्माण मार्ग में जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से वनोपज परिवहन

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस तारतम्य में वनमंडल धमतरी अंतर्गत कुरूद क्षेत्र में गत दिवस 03 फरवरी को भारतमाला निर्माण मार्ग में जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध रूप से वनोपज परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इसके तहत जे.सी.बी. वाहन चालक पुष्पेन्द्र द्विवेदी निवासी  मरियादपुरी जिला सतना के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जे.सी.बी. को जब्त करते हुए राजसात की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी धमतरी मयंक पाण्डेय के निर्देशन में गठित टीम द्वारा 03 फरवरी को गश्ती के दौरान कुरूद क्षेत्र में भारतमाला निर्माण मार्ग में एक जे.सी.बी. मशीन को अवैध रूप से वनोपज परिवहन करते पाया गया। इसमें कल समय करीब दोपहर 2.00 बजे 01 नग जे.सी.बी. मशीन क्रमांक यूपी-32-आरएन-6138 रंग पीला के द्वारा कुरूद क्षेत्र में भारतमाला निर्माण मार्ग में अवैध रूप से अर्जुन एवं अन्य मिश्रित वनोपज को जड़ से उखाड़कर अवैध रूप से अन्यत्र स्थान पर हटाया जा रहा था। जिसे मौके पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरूद श्री एरावत सिंह मधुकर द्वारा पकड़ा गया। जिस पर वाहन चालक द्विवेदी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम के तहत् कार्यवाही की गई। 01 नग जप्त जे.सी.बी. मशीन क्रमांक यूपी-32-आरएन-6138 रंग पीला को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप वनमंडलाधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी धमतरी श्री टी. आर. वर्मा को राजसात करने हेतु भेजा गया। इस पूरे प्रकरण की कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारियों सहित विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा। 

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!