Home » क्षेत्रीय जनसपंर्क में विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई लक्ष्मी साहू
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

क्षेत्रीय जनसपंर्क में विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई लक्ष्मी साहू

राजिम : जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू निरंतर क्षेत्र के दौरे में लोगों से सतत भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते रहे है, और यथासंभव निराकरण करते हैं। अपनी जनसंपर्क के दौर में फिंगेश्वर ब्लॉक बेलटुकरी में ग्रामीणों से मिलकर श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि प्रदेशवासियों को राज्य संस्कृति, पारंपरिक त्योहार और खेलों से जोड़े रखने के लिए बघेल ने पहले दिन से ही छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सर्वाधिक महत्व दिया। इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी के साथ ही धान खरीदी का काम सरकार ने लगातार जारी रखा। जिससे सीएम बघेल की किसानों के बीच एक अच्छी छवि बनकर सामने आई।
सरकार बनने के बाद नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की। राज्य सरकार की इस योजना की अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। इस योजना से आज किसानों की आमदनी बढ़ रही साथ ही कई अन्य फायदे भी सामने आ रहे हैं। गौठान में मवेशी सुरक्षित रखे जाते हैं। आर्गेनिक खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद और पशुओं की देखभाल व उनके लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था हो रही है। वहीं, गांवों से गोबर खरीदने जैसी योजना भी शुरू की। इसका सीधा फायदा किसानों को होता हुआ नजर आ रहा है। आज किसान गोबर बेच कर बाइक और गाड़िया खरीद रहे हैं। पूरे देश में दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे सस्ती बिजली मिल रही है। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि बघेल की एक खासियत है कि वे हमेशा प्रदेशवासियों से जुड़े रहते हैं। चाहे सुख हो या दुख, वे हर मौके पर सीधे संवाद की शैली को अपनाते हैं। कोरोना काल में कई बार ये भी देखने में आया कि सीएम ने सीधे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया। आज सीएम एक परिपक्व मतदाताओं के बीच में ‘दाऊ’ के नाम के नाम से जाने जाते है। जबकि युवाओं के बीच में वे ‘कका’ के नाम से लोकप्रिय हैं।
कोरोना काल की योजनाओं ने दिलाया ये मुकाम
राज्य में कांग्रेस सरकार के शासन में आने के बाद बघेल ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इनमें प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना प्रमुख है, जिन्होंने कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है। ‘महतारी दुलार योजना’ के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है। इसके अलावा नीति आयोग की रैंकिंग में भी छत्तीसगढ़ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान गांव के 108 वर्षीय बुजुर्ग ने श्रीमती लक्ष्मी साहू के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजनाओं की तारीफ करते हुए पुनः सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया। ग्राम लचकेरा और सरगोड़ के ग्रामीणजन श्रीमती साहू से मिलकर अपने गांव आने का आमंत्रण दिया ।इस दौरान लचकेरा के किसान कौशल यादव, सरगोड़ के किसान हेमलाल साहू ने अपनी समस्याओं से श्रीमती साहू को अवगत कराया। जिस पर किसानों को उनकी समस्याओं उचित निराकरण का आश्वासन दिया।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 8 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!