Home » रोटरी ने वृद्धाश्रम जाकर लिया आशिर्वाद और दिए खुशियों के उपहार
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रोटरी ने वृद्धाश्रम जाकर लिया आशिर्वाद और दिए खुशियों के उपहार

रोटरी क्लब रायपुर के द्वारा आज जीवन कल्याण वृद्धाश्रम , दावड़ा कालोनी में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष भरत डागा , प्रोग्राम चेयर पर्सन जयंत थोरात सहित प्रदीप गोविंद शितूत, विकास अग्रवाल , एन सी मोरयानी , दमयंती प्रभा गुप्ता ने वृद्धाश्रम में निवासरत सभी वृद्धों के साथ बैठकर उनका कुशल क्षेम पूछा , आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली , इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटरी ग्रेटर के राजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे । सभी वृद्ध जनो ने वृद्धाश्रम की संचालिका तृप्ति लुनिया की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वो हमारी पोती की उम्र की है फिर भी हमारी मां जैसी सेवा करती है। हम उसे छोड़कर कहीं अन्य जगह जाने की सोच भी नहीं सकते । आश्रम संचालिका तृप्ति लुनिया ने बताया कि वो वृद्धों की सेवा के अलावा करीब 200 फुटपाथी कुतो को रोज रात मे करीब 200 रोटियां व चावल खिलाती है। इसके लिए एक ई रिक्शा भी लिया गया है। इस कार्य के लिए उनका पूरा परिवार सहयोग करता है । इस अवसर पर रोटरी क्लब ने आश्रम को चावल , आटा व सीलिंग फैन भेट किया । वृद्धजनों के चेहरे की मुस्कान और आशिर्वाद प्राप्त कर क्लब के सदस्यों ने पुनः आने का संकल्प लिया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 8 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!